खंडवा के ओंकारेश्वर तीर्थ नगरी में सावन माह के दौरान भक्तों की भीड़ बढ़ने लगी है । अधिक भीड़ होने के कारण श्रद्धालुओं को 4 से 5 घंटे तक लाइन में लगना पड़ रहा है। दरअसल ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मन्दिर का गर्भ गृह अत्यधिक छोटा होने के कारण, श्रद्धालुओं को दर्शन करने में समय लगता है। उन्हें लाइन में लगकर दर्शन के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है । इसको लेकर लाइन में लगे श्रद्धालुओं में आपस में कहां सुनी होने के कारण, कुछ श्रद्धालु आपस में ही भिड़ गए और उनके बीच जमकर मारपीट हुई। इस दौरान लाइन में लगे श्रद्धालुओं ने बीच बचाव किया । इस दौरान कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई।