शहडोल। कहावत हैं टेक्नोलॉजी का आविष्कार इसलिए किया गया कि लोगों अपने जीवन को पहले से बेहतर बनाये, टेक्नोलॉजी के इस दौर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सबसे बेहतरीन खोज माना जा रहा है। लेकिन कुछ शातिर लोग इसका दुरुपयोग करने से बाज नहीं आते, ताजा मामला शहडोल जिले में सामने आया है, जहा AI की मदद से नर्सिंग का कोर्स करने गांव से शहर आई एक युवती का जिस मकान मे वह किराये से रहती थी उसी मकान मालिक का बेटा न्यूड फोटो बनाकर ब्लैकमेलिंग करते हुए युवती के साथ कई बार दुराचार किया, वो अपने दोस्त के साथ मिलकर, पीड़िता की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने दुराचार करने वाले दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हे गिरफ्तार कर लिया है। शहडोल जिले के कोतवाली अंतर्गत पुराने बस स्टैंड के पास किराए के मकान में रहकर नर्सिंग का कोर्स करने गांव से शहर आई एक 20 वर्षीय युवती का उसके मकान मालिक का बेटा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से न्यूड फोटो बनाकर युवती को ब्लैक मेल करने लगा. अपने दोस्त के साथ मिलकर कई बार जबरन दुराचार भी किया, इतना ही नहीं युवकों ने उसे इस मामले की किसी को जानकारी देने पर इसकी अश्लील वीडियो फोटो वायरल करने की धमकी देते रहे, दोनो युवकों की ज्यादती से परेशान युवती ने मामले की जानकारी गांव जाकर अपने परिजनों को दी और मामले की शिकायत कोतवाली थाने में दी. कोतवाली पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर दुराचार करने वाले दोनों युवक के खिलाफ धारा 376 के तहत मामला दर्ज कर उन्हे हिरासत में लेकर आगे की वैधानिक कार्यवाही कर रही है…इस समय दुनिया में AI की चर्चा जोरों पर है , कोई इसके फायदे बता रहा है तो कोई इसको लोगों के लिए सबसे बड़ा खतरा बता रहा है, हालांकि तकनीक का प्रयोग करने वाले पर निर्भर करता है कि वह इसका प्रयोग किस रूप में करे, क्योंकि इसके फायदे और नुकसान दोनों ही हो सकते हैं. ऐसा ही कुछ AI के साथ भी देखने को मिल रहा है…वही इस पूरे मामले में शहडोल पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक का कहना है की युवती की शिकायत पर मामला दर्ज कर दोनो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।