एमपी के दमोह से इस वक़्त की बड़ी खबर है जहां आकाशीय बिजली ने अपना कहर दिखाया है और 19 गर्ल्स स्टूडेंट्स को घायल किया है। मामला दमोह जिले के बटियागढ़ शहर से सामने आया है यहाँ स्थित सरकारी गर्ल्स हॉस्टल में आज रात आकाशीय बिजली गिरी है। इलाके में दिन भर से रुक रुक कर हो रही बारिश के बीच रात में अचानक बादल गरजे और आसमान से बिजली गिरी , ये बिजली गर्ल्स हॉस्टल के ऊपर गिरी और हॉस्टल में मौजूद लडकिया इसकी चपेट में आ गई। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 19 छात्राएं और दो कर्मचारी घायल हुए है जिन्हें बटियागढ़ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। डाक्टर्स के मूताबिक सभी छात्राएं खतरे से बाहर है वही जांच पड़ताल चल रही है।