ग्वालियर। ग्वालियर नगर निगम में भी सौरभ शर्मा की तरह धन कुबेर मौजूद है। इस तरह के आरोप लगाते हुए शहर के एक पब्लिक टॉयलेट में पोस्टर चिपकाए गए हैं। ग्वालियर नगर निगम के सिटी प्लानर पवन सिंघल पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुए पब्लिक टॉयलेट में पोस्टर चिपकाए गए है। शहर के कमानी पुल स्थित पब्लिक टॉयलेट में अज्ञात शख्स ने यह पोस्टर चिपकाए हैं। पोस्टर के माध्यम से आरोप लगाया गया है कि नगर निगम में भ्रष्टाचार का बड़ा खेल चल रहा है। यहां परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा की तरह प्रभारी सिटी प्लानर पवन सिंघल अवैध वसूली के जरिए धन कुबेर बन चुका है और इस खेल में उनका साथ उनके भाई और दो बेटे सहित नगर निगम के कई अधिकारी कर्मचारी देते हैं। पवन सिंघल के इशारे पर आयुक्त ऑफिस में पदस्थ अंकुर गुप्ता और उनके साथ चार टीसी भी शामिल है।
पोस्टर में पवन सिंघल,नगर निगम प्रभारी सिटी प्लानर, शशि भूषण सिंघल पवन सिंघल का भाई, अंशुल सिंघल पवन सिंघल का बेटा, अंकित सिंघल पवन सिंघल का बेटा, अंकुर गुप्ता ,आयुक्त ऑफिस में पद पवन सिंघल का सहयोगी, दीपक सोनी टीसी, आकांशु मल्होत्रा टीसी, मनीष शिवहरे टीसी और संजय गोयल टीसी के फोटो व नाम दिए गए हैं। वहीं इस मामले में सिटी प्लानर पवन सिंघल अपनी छवि धूमिल करने की बात कह रहे हैं। उनका कहना है कि इस मामले में वह लीगल एक्शन लेंगे। उन्होंने बताया है कि उनके खिलाफ कोई भ्रष्टाचार के सबूत नहीं हैं और ना ही उनके विरुद्ध कोई भ्रष्टाचार की कंप्लेंट किसी एजेंसी को की गई है। हालांकि उनके विरुद्ध आर्थिक अपराध इन्वेंशन ब्यूरो में कई शिकायतें हैं। जिससे वे इंकार कर रहे हैं।बाइट- पवन सिंघल, सिटी प्लानर ग्वालियर नगर निगम