Last Updated:
Chhattisgarh Liquor Scam : छत्तीसगढ़ आबकारी घोटाले में फंसे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को आज PMLA स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया. ईडी ने उनकी पांच दिन की कस्टोडियल रिमांड की मांग की है, ता…और पढ़ें

ईडी की ओर से कस्टोडियल रिमांड और न्यायिक रिमांड दोनों पर आवेदन दिया गया था. लेकिन अदालत ने कहा कि मामले पर विस्तृत बहस कल होगी. शराब घोटाले से जुड़े इस केस में पहले से ही कई अधिकारी और कारोबारी जेल में बंद हैं. पूर्व सीएम भूपेश बघेल के सुपुत्र चैतन्य बघेल का नाम इस मामले में सामने आने के बाद से ही राजनीति गर्म है. अब सबकी नजर कल होने वाली सुनवाई पर है, जहां तय होगा कि उन्हें ईडी की कस्टडी में भेजा जाएगा या नहीं.
छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में आरोपी बनाए गए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को सोमवार को रायपुर की PMLA स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया. ईडी की ओर से पांच दिन की कस्टोडियल रिमांड की मांग की गई. एजेंसी का दावा है कि जांच में कई नए तथ्य सामने आए हैं और चैतन्य से पूछताछ जरूरी है.
वकील के निधन से स्थगित हुई सुनवाई
कोर्ट में पेशी के दौरान बार काउंसिल के एक वरिष्ठ वकील का निधन हो गया. इसके चलते अदालत में कंडोलेंस मीटिंग रखी गई और सुनवाई स्थगित करनी पड़ी. अदालत ने कहा कि विस्तृत बहस मंगलवार 19 अगस्त को होगी. तब यह तय किया जाएगा कि चैतन्य को ईडी की कस्टडी में भेजा जाए या न्यायिक रिमांड जारी रखी जाए.
फिलहाल कोर्ट ने चैतन्य बघेल को एक दिन की न्यायिक रिमांड पर भेजा है. यानी वे अभी जेल में रहेंगे. ईडी की ओर से कस्टोडियल और न्यायिक रिमांड दोनों पर आवेदन दिया गया था. अदालत ने सुनवाई टालते हुए कहा कि मामले की गंभीरता देखते हुए कल बहस होगी.
राजनीति में गरमाई हलचल
चैतन्य बघेल का नाम सामने आने के बाद से ही छत्तीसगढ़ की राजनीति गरम है. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इसे राजनीतिक साजिश बताते रहे हैं. वहीं बीजेपी लगातार आरोप लगा रही है कि घोटाले में बड़े स्तर पर नेताओं और अफसरों की मिलीभगत रही. अब सभी की नजर कल होने वाली सुनवाई पर टिकी है, जहां अगला कदम तय होगा.
पहले से कई गिरफ्तारियां
इस शराब घोटाले में पहले ही कई अधिकारी, कारोबारी और शराब कारोबारी जेल भेजे जा चुके हैं. ईडी का आरोप है कि इस स्कैम से करोड़ों रुपए का अवैध लेनदेन हुआ. अब चैतन्य बघेल की भूमिका पर एजेंसी पूछताछ करना चाहती है.
सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्थानों में सजग जिम्मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प…और पढ़ें
सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्थानों में सजग जिम्मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प… और पढ़ें
Source link