भोपाल। मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए आज एक चरण में मतदान हो रहा है। पूरे प्रदेश में छिटपुट घटनाओं को छोड़ दिया जाए तो पूरे प्रदेश में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान की प्रक्रिया जारी है। दोपहर 1:00 बजे तक मध्य प्रदेश में मतदान प्रतिशत 45 पर कर गया। सबसे ज्यादा मतदान नक्सल प्रभावित क्षेत्र बालाघाट में 61% तक हो गया है। वहीं राजधानी भोपाल में सबसे कम मतदान 28% तक ही हो पाया है। विशेषज्ञों का अनुमान है कि पूरे मध्य प्रदेश में औसत रूप से 62 से 65% तक मतदान होने की संभावना है।