Friday, July 4, 2025
HomestatesChhattisgarhLockdown: आफत बनकर पहुंचे गजराज, किसानों की कई एकड़ फसल की बर्बाद,...

Lockdown: आफत बनकर पहुंचे गजराज, किसानों की कई एकड़ फसल की बर्बाद, Lockdown elephants arrived as a disaster in village several acres of farmers crop wasted | mahasamund – News in Hindi

Lockdown: आफत बनकर गांव पहुंचे 'गजराज', किसानों की कई एकड़ फसल की बर्बाद

महासमुंद में हाथियों ने फसल को नुकसान पहुंचाया है. (File Photo)

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के महासमुंद (Mahasamund) जिले के सिरपुर (Sirpur) क्षेत्र में एक बार फिर लॉकडाउन (Lock down) के दौरान हाथियों ने धमक दे दी है.

महासमुंद. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के महासमुंद (Mahasamund) जिले के सिरपुर (Sirpur) क्षेत्र में एक बार फिर लॉकडाउन (Lock down) के दौरान हाथियों ने धमक दे दी है. 23 हाथियों (Elephants) के दल ने ग्राम बंदोरा और खिरसाली, लहंगर और खड़सा में किसान की फसल, बाड़ी में लगी सब्जी और बोर कनेक्शन के डिलीवरी पाइप को नुकसान पहुंचाया है. हाथी भगाओ फसल बचाओ दल के संयोजक राधेलाल सिन्हा ने बताया कि हाथियों ने बंदोरा गांव में जगदीश पटेल के तीन एकड़ में लगे धान की फ़सल को नुकसान पहुंचाया है.

23 हाथियों के दल ने पहुंचाया नुकसान

राधेलाल सिन्हा ने बताया कि इसी प्रकार हाथियों ने खिरसाली के भानु प्रताप पटेल  के 1 एकड़, रामबाई बरिहा के 1 एकड़, रेवती रमण बरिहा के 1 एकड़, विजय ध्रुव के 50 डिसमिल, सखा राम पटेल के 50 डिसमिल और गंगा राम ध्रुव के घर बाड़ी में घुस कर केरा पेड़ और सब्जी के फसल को भारी नुकसान पहुंचाया है. पूरा परिवार हाथियों को देखकर सहमे हुए हैं. हाथियों के गांव में आने के बाद एक बार फिर ग्रामीण डरे सहमे हैं.

हाथियों के गांव में आने के बाद एक बार फिर ग्रामीण डरे सहमे हैं.
वन विभाग की टीम हाथियों पर निगरानी बनाई हुई है. आपको बता दें कि पिछले कुछ माह से हाथियों का दल बारनयापारा के जंगल में थे. लेकिन कुछ दिन पहले ये हाथी वापस लौट आए हैं और लॉकडाउन में किसानों और क्षेत्र के लोगों के लिए मुशीबत बने हुए है. बताया जा रहा है कि अभी 21 हाथियों का दल बंदोरा के जंगल में और 2 दंतैल हाथी लहंगर के बघर्रा नाला के पास मौजूद हैं.

ये भी पढ़ें: 

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए महासमुंद से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 14, 2020, 9:51 AM IST




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k slot gacor slot depo 10k slot bet 100