
महासमुंद में हाथियों ने फसल को नुकसान पहुंचाया है. (File Photo)
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के महासमुंद (Mahasamund) जिले के सिरपुर (Sirpur) क्षेत्र में एक बार फिर लॉकडाउन (Lock down) के दौरान हाथियों ने धमक दे दी है.
महासमुंद. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के महासमुंद (Mahasamund) जिले के सिरपुर (Sirpur) क्षेत्र में एक बार फिर लॉकडाउन (Lock down) के दौरान हाथियों ने धमक दे दी है. 23 हाथियों (Elephants) के दल ने ग्राम बंदोरा और खिरसाली, लहंगर और खड़सा में किसान की फसल, बाड़ी में लगी सब्जी और बोर कनेक्शन के डिलीवरी पाइप को नुकसान पहुंचाया है. हाथी भगाओ फसल बचाओ दल के संयोजक राधेलाल सिन्हा ने बताया कि हाथियों ने बंदोरा गांव में जगदीश पटेल के तीन एकड़ में लगे धान की फ़सल को नुकसान पहुंचाया है.
23 हाथियों के दल ने पहुंचाया नुकसान

हाथियों के गांव में आने के बाद एक बार फिर ग्रामीण डरे सहमे हैं.
ये भी पढ़ें:
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए महासमुंद से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 14, 2020, 9:51 AM IST