कोरोना वाले 22 जिलों में जारी रहेगी सख्ती, बाकी जिलों में सशर्त रियायत
भोपाल। 14 तारीख को समाप्त हो रहा लॉकडाउन का 30 अप्रैल तक बढ़ना तय है। लेकिन इस बार यह कुछ छूट के साथ लागू होगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के लिए कोरोना कॉम्बेट प्लान की घोषणा करेंगे। इस प्लान में लोगों कीजान के साथ जहान का भी ख्याल रखा जाएगा।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मीडियाकर्मियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग में इसके संकेत दिए हैं। सूत्रों के मुताबिक जिन जिलों में कोरोना का कोई मरीज नहीं है, वहां लोगों को पूरी एहतियात के साथ कई बंदिशों से छूट मिल सकती है। वे स्थानीय स्तर पर आवागमन कर सकेंगे और चुनिदा दुकान आदि खुल सकेंगी। कुछ और कारोबार भी इस दौरान खोलने की इजाजत मिल सकती है।
इसके लिए पूरे प्रदेश को दो जोन में बांटा जाएगा।
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj मंत्रालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा प्रदेश के पत्रकार बन्धुओं को संबोधित कर रहे हैं और प्रदेश में व्यापक पैमाने पर #COVID19 से लड़ने हेतु चलाए जा रहे अभियान के बारे में जानकारी दे रहे हैं। #IndiaFightsCorona #MPFightsCorona pic.twitter.com/S6hm9jM3Hx
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) April 12, 2020
कोरोना संक्रमण वाले जिलों में लॉक डाउन की वर्तमान प्रक्रिया जारी रहेगी। जैसे ही कहीं मरीज मिलेगा, कोरोना प्रोटोकॉल लागू हो जाएगा। हालांकि अभी इस बारे में अधिकृत तौर पर कोई प्लान सार्वजनिक नहीं किया गया है, लेकिन साफ सुथरे जिलों में रियायत मिलने की संभावना है।