आकाश शुक्ला
रायपुर. छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के लिए महासमुंद, कांकेर और राजनांदगांव लोकसभा सीटों पर कल यानी 26 अप्रैल को मतदान होना है. ऐसे में तीनों ही सीटों पर भाजपा रिकॉर्ड बनने तो कांग्रेस इतिहास बदलने के लिए मैदान में ताकत झोंकते नजर आ रहे हैं. यह सीटें भाजपा के पास है. इस बार भाजपा ने यहां से अधिक वोटों की मार्जिन से जीतने का लक्ष्य रखा है. राजनांदगांव की हाईप्रोफाइल सीट पर सबकी नजर है. जहां पूर्व सीएम भूपेश बघेल और संतोष पांडेय आमने-सामने हैं. वहीं महासमुंद में भाजपा की रूप कुमारी चौधरी और कांग्रेस के ताम्रध्वज साहू में कड़ी टक्कर है. तो कांकेर से भाजपा प्रत्याशी भोजराज नाग और कांग्रेस के बिरेश ठाकुर के बीच सीधा मुकाबला होने वाला है.
खेल एवं राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा ने कहा कि भाजपा पर लोगों को भरोसा है. भाजपा तीनों ही सीटों पर रिकॉर्ड मार्जिन से जीत दर्ज करेगी. भाजपा और कांग्रेस की सीधी टक्कर है. दिग्गजों की प्रतिष्ठा दाव पर है. अब प्रत्याशियों के भविष्य का फैसला वोटर करेंगे.
तीनों लोकसभा पर एक नजर
52.84 लाख से अधिक मतदाता तीनों लोकसभा में
41 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला
15 प्रत्याशी राजनांदगांव में
17 महासमुंद और कांकेर में 9 प्रत्याशी हैं
लोकसभा 2019 के परिणाम और वोट का अंतर
राजनांदगांव लोकसभा
पार्टी – प्रत्याशी – मिले वोट
भाजपा – संतोष पांडेय – 6,62,387
कांग्रेस – भोलाराम साहू – 5,50,421
हार का अंतर – 1,11966
महासमुंद लोकसभा
पार्टी – प्रत्याशी – मिले वोट
भाजपा – चुन्नीलाल साहू – 6,16,580
कांग्रेस – धनेंद्र साहू – 5,26,069
हार का अंतर – 90,511
कांकेर लोकसभा
पार्टी – प्रत्याशी – मिले वोट
भाजपा – मोहन मांडवी – 5,46,233
कांग्रेस – बिरेश ठाकुर – 5,39,319
हार का अंतर – 6,914
लोकसभा 2019 में वोटरों की संख्या और हुए वोटिंग परसेंटेज
राजनांदगांव
वोट % – 76
पुरुष मतदाता – 8,59,149
महिला मतदाता – 8,57,304
कुल मतदाता – 17,16,459
महासमुंद
वोट % – 75
पुरुष मतदाता – 8,13,688
महिला मतदाता – 8,24,241
कुल मतदाता – 16,37,951
कांकेर
वोट % – 74
पुरुष मतदाता – 7,71,250
महिला मतदाता – 7,87,671
कुल मतदाता – 15,58,952
.
Tags: Chhattisgarh news, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Raipur news
FIRST PUBLISHED : April 25, 2024, 13:04 IST
Source link