लंदन: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट मैच में मिली हार को अब तक भुला नहीं पा रहे हैं। चौथे टेस्ट मैच से पहले उन्होंने उस हार के दर्द को साझा किया।
सिराज ने कहा, “इतने करीब आकर (22 रन से) मैच हारना बहुत दर्द देता है।” उन्होंने विशेष रूप से अपनी और रवींद्र जडेजा की बल्लेबाजी का जिक्र किया, जब भारतीय टीम जीत के करीब थी। सिराज ने बताया, “जिस तरह से मैं और जड्डू भाई (जडेजा) बल्लेबाजी कर रहे थे, मुझे कभी नहीं लगा कि मैं आउट हो सकता हूं। इतना आत्मविश्वास था कि मैं कोई गलती करूं तभी आउट हो सकता हूं।
“हालांकि, उन्होंने अफसोस जताते हुए कहा, “मैं गेंद को मिडिल करने के बाद भी आउट हो गया।” यह बयान उस हार के गहरे प्रभाव को दर्शाता है, जो भारतीय टीम को एक करीबी मुकाबले में झेलनी पड़ी थी। सिराज का यह बयान बताता है कि टीम के खिलाड़ी अब भी उस मैच के परिणाम से उबर नहीं पाए हैं और चौथे टेस्ट में इसका बदला लेने के लिए प्रतिबद्ध होंगे।