लॉर्ड्स, [13 जुलाई, 2025] – लॉर्ड्स टेस्ट के चौथे दिन इंग्लैंड की दूसरी पारी 192 रन पर सिमट गई, जिससे भारतीय टीम जीत के बेहद करीब पहुंच गई है. आज भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड पर जबरदस्त दबाव बनाए रखा और लगातार विकेट लेकर विरोधी टीम को बैकफुट पर धकेल दिया.
भारत के लिए वॉशिंगटन सुंदर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट चटकाए, जबकि तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह को 2-2 सफलताएं मिलीं. नीतीश और आकाश ने भी 1-1 विकेट हासिल किया. इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज आज 40 रन के आंकड़े को पार नहीं कर सका, जो भारतीय गेंदबाजों के दबदबे को दर्शाता है.