बड़वानी/बैतूल, मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश के शहरी इलाकों में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है। बड़वानी जिले में कुत्तों के झुंड ने 7 लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। इन हमलों में एक बुजुर्ग की तो नाक ही काट ली गई। घायल हुए सभी लोगों को बड़वानी जिला अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है।
वहीं, बैतूल जिले में भी आवारा कुत्तों का कहर जारी है, जहां हर दिन एक दर्जन से ज्यादा लोग डॉग बाइट का शिकार हो रहे हैं। यह समस्या शहरों में बढ़ती जा रही है, जिससे लोगों में डर का माहौल है। स्थानीय प्रशासन आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या को नियंत्रित करने में नाकाम साबित हो रहा है। इन घटनाओं के बाद लोगों ने प्रशासन से इस समस्या का जल्द समाधान करने की मांग की है।