गुना। अवैध मदिरा के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आबकारी विभाग ने शिवपुरी–गुना बायपास पर बीती रात बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त की। यह कार्रवाई कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल के निर्देशन और उपायुक्त (संभाग ग्वालियर) संदीप शर्मा के मार्गदर्शन में की गई।
बायपास पर युवक से बड़ी मात्रा में शराब बरामदजिला आबकारी अधिकारी सीमा सक्सेना के निर्देशन में प्रभारी राधाकिशन अटारिया की टीम ने मुखबिर सूचना पर दबिश दी, जहां एक युवक संदिग्ध अवस्था में बोरी व झोले लिए मिला। चेकिंग में 07 पेटी अंग्रेजी व्हिस्की (350 क्वार्टर, 180ml) और 10 लीटर हाथभट्टी मदिरा बरामद हुई।
सौरभ के कैफ़े पर छापा—बीयर व व्हिस्की की पेटियां मिलींकार्रवाई आगे बढ़ाते हुए टीम ने सौरभ के कैफ़े पर छापा मारा, जहां से 04 पेटी अवैध शराब बरामद हुई—जिनमें 03 पेटी जीनियस व्हिस्की और 01 पेटी किंगफिशर बीयर शामिल हैं।कुल बरामदगी500 क्वार्टर अंग्रेजी व्हिस्की24 बीयर केन10 लीटर हाथभट्टी मदिराकार्यवाही में कुल 85 हजार रुपये मूल्य की अवैध शराब जब्त की गई।
तीन आरोपियों पर मामला दर्जआरोपियों के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(ए), 34(2) एवं 49(A) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।कार्रवाई में शामिल टीमआबकारी आरक्षक गोविंद सिंह मीणा, दिनेश राठौर, भारत भूषण शर्मा, महिला आरक्षक पूजा रघुवंशी, टीना वर्मा तथा होमगार्ड सुरेंद्र राजपूत की विशेष भूमिका रही।


