मुंबई। महाराष्ट्र राज्य मे हैरान करने वाला सनसनीखेज मामला सामने आया है। भाई-भाभी की आत्महत्या की जांच मामले में पुलिस द्वारा कार्रवाई न किये जाने से आहत व्यक्ति ने अपनी उंगलियां काट लीं। उसने यह कार्य कैमरे के सामने किया। इस मामले में सामने आया वीडियो देखकर प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। बाद में पुलिस ने आनन फानन में उसके भाई-भाभी को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गौरतलब है कि नंदकुमार नानावारे और उनकी पत्नी उज्ज्वला नानावारे ने ठाणे जिले के उल्हासनगर में मकान की छत से कूदकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली थी। भाई ने इस मामले की शिकायत की, लेकिन पुलिस ने कुछ नहीं किया। इस बात से आहत मृतक नंदकुमार के भाई धनंजय नानावारे ने सतारा जिले के फाल्टन कस्बे के पास कैमरे के सामने एक छुरे से अपनी उंगलियां काट लीं। धनंजय की उंगलियां काटने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। धनंजय ने कहा कि मैंने इन्हीं उंगलियों से भाजपा को वोट दिया था, अब यह सरकार मेरे परिवार के लिए कुछ नहीं कर रही है। इसलिए मैं इन उंगलियों को काट रहा हूं। वीडियो सामने आने के बाद कमलेश निकम, नरेश गायकवाड, गणपति कांबले और शशिकांत साठे को गिरफ्तार किया गया है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में मृतक के भाई धनंजय ने आरोप लगाया कि इस मामले में एक ‘मंत्री’ शामिल है। धनंजय के मुताबिक उसके भाई ने मरने से पहले उसका नाम लिया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। उंगली काटने वाले धनंजय ने पुलिस को चुनौती दी ह कि जब तक उसे न्याय नहीं मिल जाता, तब तक वह अपने शरीर के हिस्सों को काटता रहेगा।