मंदसौर, [जुलाई 17, 2025] – मंदसौर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 4.5 करोड़ रुपये मूल्य का 2260 किलोग्राम अवैध लाल (रक्त) चंदन जब्त किया है। इस मामले में पिपलियामंडी पुलिस थाना ने एक अंतर्राज्यीय चंदन चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
मंदसौर एसपी अभिषेक आनंद ने बताया कि यह गिरोह लंबे समय से सक्रिय था और पुलिस अब इस तस्करी से जुड़े अन्य लोगों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस इस पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश करने के लिए गहन जांच कर रही है।जब्त लाल चंदन की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 4.5 करोड़ रुपये आंकी गई है।
पुलिस ने आरोपियों से लाल चंदन की लकड़ी के साथ-साथ अन्य संबंधित सामान भी जब्त किया है।आगे की जांच जारी है और उम्मीद है कि जल्द ही इस गिरोह के अन्य सदस्य भी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।