मनगवां विधायक नरेंद्र प्रजापति की अपने बयान पर सफाई देते हुए फिर फिसली जुबान उन्होंने कहा की मैने कहा था कि अगर यूनाइटेड स्टेट द्वारा सीज फायर को लेकर मध्यस्थता न की जाती तो युद्ध जारी रहता। मैने यूएस की जगह यूएन कह दिया था वो यूएस था।
बाइट: नरेंद्र प्रजापति, मनगवां विधायक