ललितपुर। रेलवे द्वारा आगरा से नई दिल्ली के मध्य रेल अनुरक्षण कार्य कराए जाने के कारण 29 फरवरी तक कई ट्रेनों को निरस्त किया गया है। इसमें ललितपुर में ठहराव वाली श्रीधाम, झेलम, उज्जैनी व पातालकोट एक्सप्रेस शामिल हैं।
इनमें 24 फरवरी को जबलपुर-निजामुद्दीन श्रीधाम एक्सप्रेस, 25 फरवरी को निजामुद्दीन-जबलपुर श्रीधाम एक्सप्रेस एवं जबलपुर-निजामुद्दीन श्रीधाम एक्सप्रेस, 26 फरवरी को उज्जैन-देहरादून एक्सप्रेस, निजामुद्दीन-जबलपुर श्रीधाम एक्सप्रेस, झेलम एक्सप्रेस निरस्त रहेंगी। इसी प्रकार 27 फरवरी को छिंदवाड़ा-दिल्ली सरांय रोहिल्ला एक्सप्रेस, जबलपुर- निजामुद्दीन एक्सप्रेस, निजामुद्दीन-जबलपुर एक्सप्रेस, दिल्ली सरांयरोहिल्ला-छिंदवाड़ा एक्सप्रेस, झेलम एक्सप्रेस, नांदेड़- श्रीगंगानगर एक्सप्रेस ट्रेन निरस्त रहेंगी। 28 फरवरी को छिंदवाड़ा-दिल्ली सरांय रोहिल्ला एक्सप्रेस, दिल्ली सरांय रोहिल्ला-छिंदवाड़ा एक्सप्रेस, देहरादून- इंदौर एक्सप्रेस निरस्त रहेंगी। 29 फरवरी को दिल्ली- सरांय रोहिल्ला – छिंदवाड़ा एक्सप्रेस, झेलम एक्सप्रेस, निजामुद्दीन-जबलपुर श्रीधाम एक्सप्रेस ट्रेन का निरस्तीकरण किया गया है।