बस थोड़ा सा ड्रिंक हो गया, इसी के चक्कर में सारा मैटर गंभीर हो गया – ऐसा दूल्हे राजा ने कहारात भर लड़की के घर वाले बैठाए रहे। कूटा भी गया है (ऐसी चर्चा है) लड़की के घर वालों ने खाना-टेंट और शादी का पूरा खर्चा लेकर इन्हें छोड़ा है। शराब के चलते इनकी शादी टूट गई है।समझ लीजिए नशा क्या कुछ कर सकता है। केस प्रतापगढ़ का है। का
यूपी के प्रतापगढ़ में एक दूल्हे राजा बारात लेकर लड़की के घर पहुंचे. दरवाजे पर बारात का स्वागत हुआ. इस बीच दूल्हे राजा भड़क गए. लड़खड़ाती चाल में यहां वहां लुढ़कने लगे.लड़की का परिवार समझ गया- दूल्हे राजा ने लगा ली है और बेकाबू हो चले हैं. इसके बाद लड़की वहां पहुंची और शादी तोड़ने का ऐलान कर दिया. दूल्हे का नशा जरा हल्का हुआ. फिर शादी के लिए मनाने की कवायद चली, लेकिन मामला बिगड़ चुका था.लड़की वालों ने बारातियों को खाना खिलाया और बारात को जाने दिया, लेकिन दूल्हे और उसके पिता को बैठा लिया. अगले दिन पंचायत हुई, दूल्हे के पिता ने 95 हजार रुपए देकर मामला रफा दफा किया. और दूल्हे राजा को सुनाते हुए साथ लेकर निकल गए.