ग्वालियर की साइबर क्राइम थाने में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। एक युवती के लिए शादीशुदा महिला मुसीबत बन गई है। युवती का आरोप है कि शादीशुदा महिला को शक है कि उसके पति के साथ उसके संबंध है। महिला ने युवती के सोशल मीडिया पर बदनाम कर दिया है। जिसकी युवती ने साइबर सेल थाने पहुचकर शिकायत की है। वही साइबर सेल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
दरसअल ग्वालियर के साइबर क्राइम थाने पहुंचकर युवती ने अपने एक सहयोगी रहे युवक की पत्नी द्वारा प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। इस युवती का कहना है कि उसके परिचित अरशद खान की पत्नी ने अपने रिश्तेदारों राशिद और गोलू के साथ मिलकर उसकी फर्जी फेसबुक आईडी बना ली है जिसमें उसे कॉल गर्ल बताकर सोशल मीडिया पर बदनाम किया जा रहा है। महिला को शक है कि इस युवती और उसके पति के बीच प्रेम संबंध है। जबकि युवती का कहना है कि एक ही संस्थान में काम करने के दौरान उसकी और अरशद की मुलाकात हुई थी। इसके बाद उसने वह जॉब छोड़ दी। लेकिन अब पिछले 6 महीने से महिला इस युवती का जीना हराम किया हुआ है। उसके रिश्तेदारों और सोशल मीडिया पर उसे जमकर बदनाम किया जा रहा है और उसके नंबर को भी सार्वजनिक किया जा रहा है। महिला ने युवती को धमकी दी है कि वह उसका अपहरण करा लेगी और उसके साथ कोई भी घटना कारित कर सकती है। इससे युवती दहशत में है। पीडित युवती ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। उसका कहना है कि वह इतनी परेशान हो चुकी है कि उसने दो बार आत्महत्या की कोशिश भी की है। इस मामले में पुलिस अफसरों ने युवती का आवेदन को लेकर साइबर क्राइम पुलिस को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
बाइट-अशोक जादौन – CSP ग्वालियर