गुना, जिले के मक्सूदनगढ़ थाना क्षेत्र के बीदोरिया गांव से मीना समाज की तीन नाबालिग बच्चियां रहस्यमय तरीके से लापता हो गई हैं, जिससे पूरे गांव में सनसनी फैल गई है।जैसे ही ग्रामीणों को बच्चियों के लापता होने की जानकारी मिली, सैकड़ों की संख्या में लोग मक्सूदनगढ़ थाने पहुंच गए और बच्चियों को जल्द से जल्द खोजने की मांग की।
परिजनों का आरोप है कि बच्चियां बीते दिन शाम से घर नहीं लौटी हैं। काफी खोजबीन के बाद भी जब उनका कोई सुराग नहीं लगा, तो ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से थाने का रुख किया।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक बच्चियों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
ग्रामीणों में पुलिस के प्रति गुस्सा साफ देखा जा सकता है। उन्होंने पुलिस प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही बच्चियों का पता नहीं चला, तो वे बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होंगे।फिलहाल, पुलिस सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन और अन्य तकनीकी मदद से बच्चियों की खोजबीन कर रही है।