पीडीपी (PDP) प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने जेल में बंद अलगाववादी नेता यासीन मलिक के मामले में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने मलिक के प्रति मानवीय दृष्टिकोण अपनाने की अपील की है।
यासीन मलिक फिलहाल उम्रकैद की सजा काट रहे हैं। उन्होंने दावा किया है कि वह हृदय और गुर्दे की गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं।
मलिक को फरवरी 2019 में गिरफ्तार किया गया था। उन पर कई संगीन आरोप हैं, जिनमें 1990 में रुबैया सईद का अपहरण, वायुसेना के कर्मियों पर हमला, और आतंकी-वित्तपोषण (टेरर फंडिंग) का 2017 का एनआईए (NIA) मामला शामिल है।