Military Junta supporters seized London embassy, claimed Myanmar ambassador to the United kingdom | लंदन: Myanmar के दूतावास में बगावत, राजदूत को बागियों ने नहीं दी एंट्री, कार में गुजारनी पड़ी रात

ब्रिटेन में म्यांमार के राजदूत क्यॉ ज्वार मिन ने दावा किया है कि उनके सहकर्मियों ने उन्हें लंदन में स्थित कार्यालय में प्रवेश नहीं करने दिया, जिसके चलते उन्हें अपनी कार में ही रात गुजारनी पड़ी. ब्रिटिश सरकार ने बृहस्पतिवार को इस घटना को ‘तंग करने वाली कार्रवाई करार’ देते हुए इसकी निंदा की है.

ब्रिटेन में म्यांमार के राजदूत क्यॉ ज्वार मिन/तस्वीर:रायटर्स