भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार ने प्रदेश में मंत्रियों के स्वेच्छानुदान की राशि 50 लाख से बढ़ाकर एक करोड़ रुपये करने कर दी है। मंत्री इस राशि को अपने विधानसभा क्षेत्र सहित प्रदेश के जरूरतमंद निवासियों को आर्थिक मदद और विकास सम्बंधी कार्य पर खर्च कर सकेंगे।
प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में शनिवार को यह निर्णय लिया गया था। इसके निर्णय के तहत मंत्री परिषद ने मंत्रियों की वार्षिक स्वेच्छानुदान की राशि 50 लाख से बढ़ाकर एक करोड़ रूपये करने के आदेश आज जारी हो गए। इसी प्रकार, राज्य मंत्रियों की वार्षिक स्वेच्छानुदान राशि को 35 लाख से बढ़ाकर 60 लाख किया गया है।