मंत्री विजय शाह का विवादित बयान,कर्नल सोफिया पर दिया विवादित और आपत्तिजनक बयानविजय शाह पहले भी दे चुके हैं आपत्तिजनक बयान।महू के समीप मानपुर में जलसंरक्षण कार्यक्रम में मंत्री शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर कहाकटे-फिटे लोगों को उन्हीं की बहन भेजकर ऐसी की तैसी करवा दी महू में मानपुर के छापरिया पंचायत के रायकुंडा गांव में आयोजित हलमा कार्यक्रम के दौरान मंत्री विजय शाह ने विवादास्पद बयान दियामंच से अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए शाह ने कहा कि मोदी जी समाज के लिए जी रहे हैं और समाज के लिए काम कर रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा कि, जिसमें कहा कि जिन लोगों ने बेटियों का सिंदूर उजाड़ा था, उन कटे-फिटे लोगों को उन्हीं की बहन भेजकर उनकी ऐसी की तैसी करवाई। उनका यह यह बयान अब चर्चा का विषय बन गया है।कार्यक्रम में क्षेत्रीय सांसद एवं केंद्रीय मंत्री सावित्री ठाकुर और विधायक उषा ठाकुर भी उपस्थित थीं। इस दौरान ग्रामीणों ने श्रमदान करते हुए तालाब को गहरा करने का काम किया। यह पहली बार था जब गांव में हलमा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बारिश के पानी को संरक्षित करना था।एक्सटेंशन: विजय शाह मंत्री, वन मंत्री
विवादित बयान वायरल होने के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा अगर BJP का शीर्ष नेतृत्व इस बयान से सहमत हैं और विजय शाह मंत्रिमंडल में बने हैं, तो क्या ये BJP की भाषा है? अगर नहीं- तो विजय शाह को बर्खास्त कीजिए।
भोपाल: मध्य प्रदेश के मंत्री कुंवर विजय शाह ने कल एक भाषण में कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए माफी मांगी।मध्य प्रदेश के मंत्री कुंवर विजय शाह ने कहा, “…कर्नल सोफिया कुरैशी मेरे लिए सगी बहन से भी बढ़कर हैं, जिन्होंने उन लोगों से बदला लिया…मेरी न तो इच्छा थी और न ही मन (किसी को दुख पहुंचाने की)…अगर किसी को मेरी बात बुरी लगी हो तो मैं तहे दिल से माफी मांगता हूं…”