मलयालम एक्ट्रेस रीनी ऐन जॉर्ज ने पलक्कड़ से विधायक राहुल ममकुट्टाथिल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। एक्ट्रेस ने कहा है कि विधायक पिछले तीन साल से उन्हें आपत्तिजनक मैसेज भेज रहे हैं और उन्होंने फाइव स्टार होटल में मिलने के लिए भी बुलाया था।
रीनी ने बताया कि वह सोशल मीडिया के जरिए विधायक के संपर्क में आई थीं। उनके मुताबिक, राहुल ममकुट्टाथिल का अनुचित व्यवहार तीन साल पहले शुरू हुआ था, जब उन्होंने पहली बार उन्हें आपत्तिजनक मैसेज भेजने शुरू किए थे। एक्ट्रेस ने दावा किया कि उन्होंने इस बारे में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से भी शिकायत की, लेकिन विधायक के व्यवहार में कोई सुधार नहीं आया।