भोपाल/छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में ‘ज़हरीली’ कफ सिरप पीने से हुए बच्चों की मौत के मामले में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सरकार ने कड़ा रुख अपनाया है। इस दर्दनाक हादसे में अब तक 16 बच्चों की मौत हो चुकी है, जिसने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया है। वहीं, 5 बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है, जिनका इलाज नागपुर के अस्पतालों में जारी है।
सरकार की प्रमुख कार्रवाई और घोषणाएं:1. ज़हरीली सिरप पर तत्काल प्रतिबंध:राज्य सरकार ने तमिलनाडु की लैब से आई जांच रिपोर्ट के आधार पर विवादित ‘कोल्ड्रिफ (Coldrif) कफ सिरप’ की बिक्री और वितरण पर पूरे मध्य प्रदेश में तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है।
जांच में खुलासा हुआ कि इस सिरप में 48.6 प्रतिशत डाइएथिलीन ग्लाइकॉल (DEG) नामक अत्यंत जहरीला रसायन मिला था, जो किडनी फेलियर का कारण बनता है।सरकार ने सिरप बनाने वाली कंपनी ‘श्रीसन फार्मास्यूटिकल्स’ (तमिलनाडु) के अन्य उत्पादों पर भी प्रतिबंध लगाने की कार्रवाई शुरू कर दी है और स्टॉक जब्त करने के निर्देश दिए हैं।
2. इलाज का पूरा खर्च वहन:मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गंभीर रूप से बीमार बच्चों के लिए बड़ी राहत की घोषणा की है। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि नागपुर के अस्पतालों में इलाजरत सभी बच्चों के इलाज का संपूर्ण खर्च राज्य सरकार वहन करेगी।इन बच्चों के उचित इलाज और परिजनों को सहयोग देने के लिए नागपुर के अस्पतालों में कार्यपालक दंडाधिकारी और डॉक्टरों की संयुक्त टीम भी तैनात की गई है।
3. अधिकारियों और डॉक्टर पर कार्रवाई:इस गंभीर लापरवाही के बाद सरकार ने कड़ी प्रशासनिक कार्रवाई करते हुए कई अधिकारियों को निशाना बनाया है। राज्य के ड्रग कंट्रोलर दिनेश मौर्य को हटा दिया गया है।साथ ही, संबंधित डिप्टी ड्रग कंट्रोलर और ड्रग इंस्पेक्टर को भी निलंबित किया गया है।
बच्चों को यह ज़हरीली सिरप लिखने वाले परासिया, छिंदवाड़ा में पदस्थ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रवीण सोनी को निलंबित कर दिया गया है और उन्हें गिरफ्तार भी किया गया है। उनके खिलाफ पुलिस ने ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट और भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।डॉ. सोनी के परिवार के सदस्य द्वारा संचालित “अपना मेडिकल स्टोर्स” का लाइसेंस भी निरस्त कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दोषियों को किसी भी कीमत पर न बख्शने का आश्वासन दिया है और इस घटना की गहन जांच के लिए एक टीम का गठन किया है।