मध्य प्रदेश में मोहन सरकार ने आचार संहिता लगने से पहले कर्मचारियों को बड़ी सौगात,एमपी सरकार ने कर्मचारियों का बढ़ाया महंगाई भत्ता…*4 प्रतिशत बढ़ाया गया महंगाई भत्ता….महंगाई भत्ता बढ़ने के बाद अब 46% की दर से होगा भुगतान…अब 42 फ़ीसदी की जगह 46 फीसदी मिलेगा महंगाई भत्ता…बढ़ा हुआ 1 मार्च 2024 से माना जाएगा अप्रैल महीने में होगा भुगतान…महंगाई भत्ता नहीं बढ़ने से कर्मचारी थे नाराज…मध्य प्रदेश में साढ़े 4 लाख सरकारी रिटायर्ड कर्मचारियों को फिलहाल करना होगा और इंतजार, रिटायर्ड कर्मचारियों को मिल रहा 38% महंगाई भत्ता।


