छतरपुर – शहर में स्ट्रीट डॉग का आतंक30 से अधिक लोगो को एक साथ पागल कुत्तों ने काटाघायल अवस्था मे जिला अस्पताल पंहुचे लोगमासूम बच्चों और नौजवानो को कुत्तों ने काटाभाजपा के जिला उपाध्यक्ष अशोक दुबे को भी कुत्ते ने काटाभाजपा जिलाध्यक्ष पहुँचे जिला अस्पतालशाम होते ही एक साथ जिला अस्पताल पहुँचे कुत्तों से काटने बाले मरीजशहर में अलग अलग तीन जगह कुत्तों ने लोगो पर बरपाया कहरकुत्तों से काटने बाले मरीजो का इमरजेंसी में लगा जमावड़ा।
भाजपा के जिला उपाध्यक्ष समेत 30 से अधिक लोगों को कुत्ते ने काटा
