मुरैना, मध्य प्रदेश: मुरैना जिले के जोरा इलाके में स्थित अलापुर गांव में देर रात हथियारबंद बदमाशों ने सरपंच के घर पर धावा बोलकर बंदूक की नोक पर करीब सवा करोड़ रुपये की डकैती को अंजाम दिया। यह सनसनीखेज वारदात आज रात करीब डेढ़ बजे हुई, जब चार नकाबपोश बदमाश आलापुर गांव की सरपंच मंजू राजकुमार यादव के घर में घुस गए।
बदमाशों ने हथियारों के बल पर घर के सदस्यों को बंधक बनाकर डकैती की इस बड़ी घटना को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और अब मामले की गहन जांच-पड़ताल में जुट गई है। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है और जल्द ही इस मामले में खुलासे की उम्मीद है।