कुछ दिन पहले ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी केरल में मछुआरों के साथ समुद्र में तैरते नजर आए थे। अब मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने राहुल पर तंज कसते हुए कहा है कि पप्पू अभी मछली पकड़ रहा है और बाद में पार्टी जब विधानसभा चुनावों में हारेगी तो कहेगी ईवीएम खराब है।
नरोत्तम मिश्रा बीजेपी और कांग्रेस नेताओं के चुनाव प्रचार में अंतर बता रहे थे। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा जैसे बीजेपी के दिग्गज और वरिष्ठ नेताओं द्वारा चुनावी राज्यों में ताबड़तोड़ प्रचार किए जाने का जिक्र करते हुए राहुल और कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा।
इस दौरान उन्होंने कहा, ‘आप अंतर देखो, मोदी जी तमिलनाडु में प्रचार कर रहे हैं, अमित शाह जी पश्चिम बंगाल में हैं, नड्डा जी असम में हैं, राजनाथ सिंह जी केरल में हैं और पप्पू मछली पकड़ रहा है, फिर कहेंगे ईवीएम खराब है।’
बता दें कि तीन दिन पहले ही राहुल गांधी केरल के कोल्लम में स्थानीय मछुआरों के साथ समुद्र में तैरते और मछली पकड़ते नजर आए थे। वायनाड सांसद राहुल गांधी ने इस दौरान हजारों मछुआरों को संबोधित किया।
मार्च और अप्रैल के बीच केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, असम और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव होने हैं।


