भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार ने DPC के बाद नए साल के पहले दिन IPS अफसरों को प्रमोशन का तोहफा दिया है। 4 DIG को IG पदोन्नत किया गया है। 14 अफसर DIG बने हैं तो 5 आईपीएस को प्रवर श्रेणी वेतनमान मिला है।
देखें लिस्ट-
श्री कुमार सौरभ ,श्रीमती रुचिका जैन,श्री सचिन कुमार अतुलकर, श्रीमती कृष्णावेनी देसावतु, और श्री जगत सिंह राजपूत शामिल है।