मुंबई: 31 जुलाई 2023 को जयपुर-मुंबई सेंट्रल ट्रेन में हुई गोलीबारी के मामले में एक नया और सनसनीखेज खुलासा हुआ है। इस घटना की एक चश्मदीद महिला ने मुंबई कोर्ट में दिए अपने बयान में बताया कि आरोपी RPF कांस्टेबल चेतन चौधरी ने उसे बुर्का पहनने के कारण धमकाया था।
महिला ने कोर्ट को बताया कि घटना के दौरान कांस्टेबल चेतन चौधरी ने उससे कहा, “अगर तुम्हें देश में रहना है, तो ‘जय माता दी’ बोलना होगा।” जब महिला ने डर के कारण धीमी आवाज में इस बात को दोहराया, तो उसके तुरंत बाद ही कांस्टेबल ने तीन लोगों को गोली मार दी।
यह चौंकाने वाला बयान उस दुखद घटना की जांच को एक नया मोड़ देता है, जिसमें चेतन चौधरी ने अपने ही वरिष्ठ अधिकारी ASI टीकाराम मीणा और तीन अन्य यात्रियों को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था। इस मामले में पुलिस पहले ही चेतन चौधरी को गिरफ्तार कर चुकी है और इस नए बयान के बाद जांच की दिशा में अहम बदलाव आने की संभावना है।
यह बयान न सिर्फ गोलीबारी के पीछे की मंशा पर सवाल उठाता है, बल्कि धार्मिक असहिष्णुता के आरोपों को भी जन्म देता है।