Saturday, April 20, 2024
HomestatesMadhya Pradeshमुस्लिम बहनों ने बरसाया प्यार, CM भाई शिवराज ने लाड़ली सफाईकर्मी बहनों...

मुस्लिम बहनों ने बरसाया प्यार, CM भाई शिवराज ने लाड़ली सफाईकर्मी बहनों के भरे फॉर्म

  • लाड़ली बहना योजना की पात्र बहनों से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया संवाद
  • भोपाल के अलग-अलग इलाकों में जाकर बहनों को बताई योजना की जानकारी

भोपाल। मैंने बचपन में बहनों के साथ अन्याय होते देखा है, बेटियों के साथ भेदभाव होते देखा है, इसलिए मुख्यमंत्री बनते ही मैंने सबसे पहले लाड़ली लक्ष्मी योजना बनाई, उसके बाद मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना बनाई। इसके बाद अब बहनों के लिए लाड़ली बहना योजना बनाया है। लाड़ली लक्ष्मी योजना से बेटी को लखपति बनाया, जब वह बड़ी हुई तो उसकी पढ़ाई फ्री में करवाई, शादी के योग्य होने पर विवाह भी निःशुल्क करवाया, उसे 50 हजार रूपये राशि दी। अब बहनों को हर महीने एक हजार रूपये देने की का्रंतिकारी योजना शुरू की जा रही है।
उक्त बातें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को भोपाल में कहीं। मुख्यमंत्री आज भोपाल के अलग-अलग क्षेत्रों में पहुंचे और ’मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना’ की पात्र बहनों से संवाद किया। इस दौरान सीएम ने पंचशील नगर में अपनी दैनिक वेतन भोगी महिला सफाईकर्मी बहनों के फॉर्म खुद भरे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बहनों के राजनीतिक सशक्तिकरण के लिए हमने स्थानीय निकाय के चुनाव में 50 फीसदी सीटें रिजर्व कीं। आज आधी सीटों पर बहनें राज कर रही हैं। मैंने, सरकारी नौकरियों में बेटियों को 50 प्रतिशत तक आरक्षण दिया है। सीएम शिवराज ने आगे कहा कि मैं अपनी बहनों को वचन देता हूं…जब तक मेरी सांस चलेगी, मैं बहनों की भलाई के लिए काम करता रहूंगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बेटे के जन्म पर मिठाई बांटी जाए और बेटी के जन्मदिन पर मायूस होते थे, मैं ये हालत देखता था तो तकलीफ होती थी, मन पीड़ा से भर जाता था। बचपन से ही मैंने अपने गाँव में बेटा और बेटी में अंतर होते देखा है, बेटियों के साथ अन्याय होते देखा था। मन रोता था, तकलीफ होती थी। सीएम ने कहा कि जब मैं विधायक, सांसद था तो बेटियों की शादी करवाता था और जब मैं मुख्यमंत्री बना तो सबसे पहले मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना बनाई और तय किया की बेटियों की चिंता मत करो बेटियों की शादी मामा करवाएगा, भाजपा की सरकार करवाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह भाजपा की सरकार है हम ₹45000 का चेक देकर बेटी की शादी करेंगे।

प्रति वर्ष लगेंगे 12000 करोड रुपए

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि लाडली बहना योजना के तहत अगर हमारी 1 करोड़ बहनें हुई तो, हर साल साढ़े 12 हजार करोड रुपए लगेंगे, लेकिन एक करोड़ से ज्यादा निकल गई, मेरी इतनी बहनें हो गई मुझे कल्पना ही नहीं थी। लेकिन कितने भी लग जाएं, चिंता मत करना अभी 30 तारीख तक जिन्होंने आवेदन नहीं भरे वो आवेदन भर देना। सभी बहनों को 1 हजार रूपया महीना दिया जायेगा।

आधी सीटों पर बहनों को दिया आरक्षण

बहनों को सशक्त करना है तो उन्हें मान-सम्मान देना होगा। इसलिए मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार ने तय किया है कि चुनावों में बहनों को 50ः आरक्षण दिया जा रहा है।चाहे जिला पंचायत हो,चाहे पार्षद। 50 प्रतिशत आरक्षण के कारण मेरी बहनें जनपद अध्यक्ष है, जिला पंचायत सदस्य हैं, पार्षद हैं। बहनों को अधिकार हमने दिया और उनका सशक्तिकरण किया।

बहनों को बनाया मालिक

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने महिलाओं के नाम रजिस्ट्री होने पर रजिस्ट्री शुल्क 1ः कर दिया, जबकि अगर पुरुष रजिस्ट्री करवाता है तो उसे 3ः शुल्क देना होता है। इसके आश्चर्यजनक परिणाम सामने आए और अब बहनों के नाम पर ज्यादा रजिस्ट्री होने लगी हैं। बहनों के लिये यह क्रांतिकारी पहल हमारी भाजपा सरकार ने की है।

लाड़ली बहना योजना से होगा सशक्तिकरण

मुख्यमंत्री ने कहा कि सगा भाई साल में एक बार उपहार देता है। मेरे मन में आया की तू भी भाई है, सालभर नहीं, हर महीने बहनों को 1 हजार रुपये दूंगा। हर महीने बहनों के खाते में 1 हजार आएंगे तो बहनों की जिंदगी संवर जाएगी। बहनों को साल में 12 हजार और साल में 60 हजार रुपये मिलेंगे, मेरी बहनों घर में अगर सास पेंशन मिल रही होगी तो उसे भी बढ़ाकर 1 हजार कर दूंगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह योजना बना के मेरी जिंदगी सफल हो गई, मेरा जीवन सफल हो गया।

सीएम ने बताई योजना की पात्रता

सीएम शिवराज जी योजना की पात्रता भी बताई। उन्होंने कहा कि जिनकी 5 एकड़ से कम जमीन है, चार पहिया वाहन न हो, 23 से 60 साल की उम्र हो वे सभी बहनें लाडली बहना योजना के लिए पात्र हैं। 30 अप्रैल तक फार्म भरे जाएंगे, मई महीने में इनकी जांच हो जाएगी और 10 जून को आपके खाते में 1 हजार रुपया आ जाएंगे जो हर महीने आएंगे।

कमल नाथ सरकार ने बंद कर दी थी योजनाएं

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने गरीबों की कई योजनाएं बंद कर दी थीं। बहनों ऐसे नेताओं से सावधान रहना।

प्रदेश में बंद कर दिए अहाते

मुख्यमंत्री ने कहा नशा, नाश की जड़ है, इसलिए मध्य प्रदेश की धरती पर 1 अप्रैल से दारू के सभी आहाते बंद करने का निर्णय भी हमने लिया है। अब हमारी सरकार नशे पर भी चोट कर रही है।

दुराचारियों को दे रहे फांसी

मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में बहन और बेटियों से अपराध करने वालों को नहीं छोड़ा जाएगा। मध्य प्रदेश की धरती पर किसी बेटी या बहन के साथ कोई दुर्व्यवहार करेगा, दुराचार करेगा तो सीधे फांसी के फंदे पर चढ़ा दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हर गाँव में 11-11 बहनों की लाड़ली बहना सेना बना लो,जो हर गलत बात के खिलाफ आवाज उठायेंगी।

एक लाख सरकारी पदों पर भर्ती

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश में 1 लाख सरकारी पदों पर भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। बैकलॉग के पद भी भरे जाएंगे। हमारे बेटा बेटी काम सीखने के लिए जाएंगे तो उसके लिए भी 8 हजार रुपया देंगे।

इन जगहों पर बहनों से किया संवाद

इस दौरान मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अंतर्गत आने वाली हितग्राही बहनों से संवाद भी किया। मुख्यमंत्री योग केंद्र ईदगाह हिल्स, टीला जमालपुरा, बरखेड़ी रशीदिया स्कूल, पंचशील नगर और सुनहरी बाग जवाहर चौक में हुए कार्यक्रम में शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS