Friday, March 29, 2024
HomeThe WorldMyanmar military supporters marched in rally and attack on anti-coup protesters |...

Myanmar military supporters marched in rally and attack on anti-coup protesters | म्यांमार में सैन्य तख्तापलट का विरोध करने वालों पर हमला, सेना के समर्थन में निकली रैली

यांगून: म्यांमार में सैन्य शासन का समर्थन कर रहे एक गुट के कुछ लोगों ने देश में सैन्य तख्तापलट का विरोध कर रहे लोगों पर बृहस्पतिवार को लोहे की छड़ों और चाकुओं से हमला किया, जिसमें कई लोग घायल हो गए. ‘एसोसिएशन ऑफ साउथ ईस्ट एशियन नेशन’ के सदस्य म्यांमार की सेना से तनाव कम करने के लिए कुछ ढील देने की अपील कर रहे हैं. दस देशों के क्षेत्रीय गुट का मानना है कि टकराव के बजाए सैन्य अधिकारियों के साथ बातचीत किसी सहमति तक पहुंचने के लिए ज्यादा प्रभावी तरीका है. 

म्यांमार में गतिरोध बढ़ा

सेना और प्रदर्शन कर रहे लोगों के बीच पहले से जारी गतिरोध के बीच हिंसा से तनाव और बढ़ गया है. प्रदर्शनकारी आंग सान सू ची की निर्वाचित सरकार को फिर से सत्ता में बहाल करने की मांग कर रहे हैं. सेना ने एक फरवरी को तख्तापलट (Coup) कर सू ची और अन्य नेताओं को गिरफ्तार कर लिया था. इस बीच फेसबुक ने घोषणा की कि वह देश की सेना से जुड़े सभी अकाउंट को बंद कर देगा, साथ ही वह सेना नियंत्रित कंपनियों के विज्ञापन पर भी रोक लगाएगा.

तख्तापलट के खिलाफ रैली करने वालों पर हमला

सोशल मीडिया पर बृहस्पतिवार को जारी तस्वीरों में हमलावरों और घायलों को देखा जा सकता है, वहीं पुलिस मूकदर्शक बन कर खड़ी हुई है. तेजी से वायरल हो रहे एक वीडियो में सुले पगोडा जाने वाली एक सड़क के चौराहे पर एक कार्यालय के सामने एक व्यक्ति को चाकू मारा जा रहा है. घायलों की स्थिति के बारे में फिलहाल कुछ पता नहीं चल सका है. यह घटना उस वक्त हुई जब सैकडों लोगों ने सैन्य तख्तापलट के पक्ष में रैली निकाली. उन्होंने बैनर ले रखे थे, जिनमें लिखा था, ‘हम अपनी रक्षा सेवाओं के साथ खड़े हैं’, ‘हम स्टेट एडमिनिस्ट्रेशन काउंसिल के साथ है.’ ‘स्टेट एडमिनिस्ट्रेशन काउंसिल’ सैन्य सरकार का आधिकारिक नाम है.

हिंसा के लिए पैसे देती है सेना!

मार्च के दौरान शहर के सेंट्रल रेलवे स्टेशन के पास सड़क के किनारे खड़े लोगों ने विरोध में नारे लगाए जिसके बाद सेना के समर्थन कर रहे लोगों ने पत्थर फेंके और सड़क किनारे खड़े लोगों को खदेड़ना शुरू कर दिया. वीडियो में स्टेशन के नजदीक बृहस्पतिवार को तख्तापलट के समर्थक और विरोधी लोग खड़े दिखे. सेना की आलोचना करने वालों का आरोप है कि लोगों को हिंसा करने के लिए सेना पैसा देती है, लेकिन इन आरोपों की पुष्टि करना मुश्किल है. 

ये भी पढ़ें: DNA Exclusive: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के लिए जारी गाइडलाइन्स को लेकर कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कही ये बात

इंडोनेशिया के विदेश मंत्री ने की म्यांमार के नए विदेश मंत्री से मुलाकात

इंडोनेशिया के विदेश मंत्री रेटनो मारसुदी ने बुधवार को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक का दौरा किया और अपने थाई समकक्ष डॉन पारामुदविनाई तथा म्यांमार के नये विदेश मंत्री सेना के सेवानिवृत्त कर्नल वुन्ना माउंग ल्वीन से वार्ता की. म्यांमार में संकट को लेकर क्षेत्रीय प्रतिक्रिया में समन्वय के मारसुदी के प्रयासों के तहत यह बैठक आयोजित की गई. कई देशों ने सैन्य जुंटा के खिलाफ प्रतिबंध लगाए हैं या प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रहे हैं. बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ने भी प्रतिबंधों की घोषणा की.




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS