मध्य प्रदेश सहित पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में भी कांग्रेस नेताओ के लगातार हो रहे भाजपा में पलायन पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की बहू एवं छिंदवाड़ा से लोकसभा प्रत्याशी नकुलनाथ की पत्नि प्रिया नाथ ने एक नुक्कड़ सभा के दौरान अपने भाव व्यक्त करते हुए कहा कि हम में से कोई भी हिम्मत नहीं हारेगा,मैं भी डरी हुई नहीं हूं बस दुख जरूर हुआ है और बहुत दुख हुआ है क्योंकि जब भी मैं पिताजी कमलनाथ को देखती हूँ तो लगता है जिन जिन लोगों को कमलनाथ जी ने आशीर्वाद दिया अपना परिवार माना आज उन्हीं लोगों ने उनकी अग्निपरीक्षा के समय उन्हें छोड़ दिया ऐसे में दुख जरूर होता है लेकिन डर कतई नही है क्योंकि हमारी असली बल और शक्ति तो यहां उपस्थित है…मैं आपकी आवाज बुलंद करने आई हूं और आपको विश्वास दिलाने आई हूं कि हम एक नई क्रांति के साथ आगे बढ़ेंगे…हम 44 साल से साथ थे,हैं और रहेंगे और वह शक्ति पैदा नहीं हुई जो 44 साल का रिश्ता 44 दिन में खत्म कर दे।आपको बता दे कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की बहू और छिंदवाड़ा से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी नकुलनाथ की पत्नि प्रिया नाथ आचार संहिता प्रभावी होने के साथ ही लगातार छिंदवाड़ा लोकसभा के दूरस्थ अंचलों में जाकर अपने पति और कांग्रेस के लिए प्रचार कर रही है इस दौरान चौरई में एक नुक्कड़ सभा के दौरान प्रिया नाथ ने यह भावनात्मक बयान दिया….. …इसके साथ ही पिछले कई दिनों से प्रिया नाथ लगातार जनसंपर्क करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर महिलाओं के साथ पारंपरिक लोकगीतों पर थिरकती हुई नजर आई थी एवं साथ ही भजन गाते हुए भी इन्हें देखा गया था,साथ ही पिछले दिनों रंगपंचमी के अवसर पर भी होली के गीतों पर प्रिया नाथ महिलाओ संग झूमती हुई नजर आई थी इसके अलावा जनसंपर्क के दौरान एक बार प्रियानाथ पांढुर्णा क्षेत्र में गेहूं की कटाई करती हुई महिलाओं के बीच खेत पहुंची थी जहां उन्होंने भी गेहूं कटाई के बारे में जानकारी लेकर गेहूं काटने का प्रयास भी किया था।
स्पीच:-प्रिया नाथ(पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की बहू)