भोपाल – बाल श्रम निरोधक माह के अंतर्गत राष्ट्रीय बाल आयोग को बचपन बचाओ आंदोलन से प्राप्त शिकायत के आधार पर आज रायसेन ज़िले में सोम डिस्टलरी नामक शराब बनाने वाली फ़ैक्टरी में निरीक्षण किया गया जहां 50 से अधिक बच्चे शराब बनाने का काम करते हुए पाए गए हैं इनमें 20 लड़कियाँ भी हैं…यह संस्थान सरकार के आबकारी विभाग की देखरेख में संचालित है आबकारी अधिकारी का दफ़्तर भी यहीं परिसर में है…रसायनों के सम्पर्क में रहने से कई बच्चों के हाथ की चमड़ी भी जल चुकी है,बच्चों को रेस्क्यू करने एवं FIR दर्ज करने की कार्यवाही की जा रही है…आबकारी अधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए सरकार को नोटिस जारी किया जा रहा है…
बाल श्रम निरोधक माह के अंतर्गत राष्ट्रीय बाल आयोग को बचपन बचाओ आंदोलन की बड़ी कार्यवाई
