दिन की शुरुआत ऐसे करें
-व्रत धारण करने के बाद पूजा-पाठ इत्यादि संपन्न करके आप सबसे पहले एक गिलास दूध लें। इस दूध के साथ आप चौलाई के लड्डू या खजूर का सेवन कर सकते हैं।
-यदि आपको दूध पीना पसंद नहीं है तो आप मखाना, काजू, बादाम लेकर इन्हें एक चम्मच देसी घी या कोकोनट वर्जिन ऑइल में भून लें। यदि आप चाहते हैं तो इन पर सेंधा नमक छिड़ककर ब्लैक-टी के साथ इनका सेवन करें।

नवरात्र व्रत में क्या खाएं
-यदि आप नमक नहीं खाना चाहते हैं तो इन्हें बिना नमक के ही ब्लैक-टी के साथ इंजॉय कर सकते हैं। ध्यान रखें नमक युक्त फ्राइड ड्राई फ्रूट्स के साथ दूध से बनी चाय का सेवन ना करें। यह सेहत के लिए हानिकारक होता है।
Navratri Fasting: ऐंटिइंफ्लामेट्री गुणों से भरपूर है सिंघाडे़ का यह आटा, व्रत में आपको रखेगा स्वस्थ
दोपहर में ऐसा करें
-नवरात्र के व्रत के दौरान यदि आप नमक का सेवन सिर्फ एक बार करते हैं तो बिना नमक की फलों की चाट तैयार करें। इन फलों में सेब, केला और अनार को जरूर रखें। क्योंकि ये सभी फल आपके शरीर में ऊर्जा और हीमोग्लोबिन का स्तर कम नहीं होने देते हैं।
-स्वाद बढ़ाने के लिए आप हल्का-सा काली मिर्च पाउडर और हरा धनिया पाउडर का उपयोग कर सकते हैं। नहीं तो हरा पत्तिदार धनिया और थोड़ी-सी पुदीना पत्ती को बारीक काटकर सलाद में मिला सकते हैं।

व्रत में एक समय फल जरूर खाएं
कार्ब्स युक्त डायट लें
-आपके शरीर को दिनभर के कार्य करने के लिए कार्बोहाइड्रेट युक्त डायट की अधिक आवश्यकता होती है। ताकि आपके शरीर को लगातार ऊर्जा मिलती रहे। इसलिए आप अपनी फलाहारी में उबले हुए या भुने हुए आलू, शकरकंदी और अरबी को शामिल कर सकते हैं।
व्रत में रात का भोजन
-रात के भोजन में आप कुट्टू , सिंघाड़ा या चौलाई के आटे से तैयार रोटी-कचौड़ी या पकौड़ी खा सकते हैं। ध्यान रखें कि इस भोजन को तैयार करने में गाय का देसी घी या कोकोटन वर्जिन ऑइल का ही उपयोग करें। क्योंकि ये दोनों ही आपके भोजन की तासीर को संतुलित बनाए रखने का कार्य करत हैं।
Navratri Fasting Food: पेट की गर्मी से बचना है तो नवरात्रि में इस तरह बनाएं व्रत का खाना
यह होता है व्रत का उद्देश्य
-दिन में जिस भी समय आपको भूख का अहसास हो कुछ ना कुछ हल्का-फुल्का जरूर खाएं। भूख बर्दाश्त करने से सिर दर्द, पेट में गैस या कमजोरी की समस्या हो सकती है। इस बात का ध्यान रखें कि शरीर को भूखा रखना व्रत का उद्देश्य नहीं होता है। बल्कि मन को स्वच्छ रखना और शरीर को आनेवाले मौसम के लिए तैयार करना व्रत का उद्देश्य होता है।
ऐश्वर्या राय को नहीं पसंद जिम जाना, अपने मेटाबॉलिजम को हाई रखने के लिए अपनाती हैं यह तरीका
Source link