नई दिल्ली: नक्सली संगठनों ने आगामी 3 अगस्त को झारखंड, बिहार, उत्तरी छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और असम में बंद का ऐलान किया है। इस घोषणा के बाद इन सभी राज्यों में सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
जानकारी के अनुसार, नक्सली 20 जुलाई से 3 अगस्त तक इन प्रदेशों के विभिन्न स्थानों पर ‘शहीद सप्ताह’ मना रहे हैं। इस अवधि में वे मारे गए नक्सलियों की याद में सभाएं और विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं। 3 अगस्त को होने वाला यह बंद इसी ‘शहीद सप्ताह’ के समापन का हिस्सा माना जा रहा है। सुरक्षा एजेंसियां बंद के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष निगरानी कर रही हैं।