lifestyle bollywood actress rocked with neon green colour
(Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)
1/7
बॉलीवुड हसीनाओं की पहली पसंद बना ये रंग

बी-टाउन की स्क्वाड को धीरे-धीरे दुनिया के बाकी हिस्सों की तरह लगता है नियॉन रंग काफी भा रहा है। तभी तो बॉलीवुड की एक से बढ़कर एक एक्ट्रेसेस आए दिन इस रंग को पहने हुए दिख जाती हैं। जी हां, नियॉन रंग के पॉपिंग शेड्स सेलेब को स्टाइलिश और क्लासी बनाने के साथ-साथ इन दिनों उनकी अलमारी की जरूरत बन गए हैं। मलाइका अरोड़ा से लेकर करीना कपूर खान और दीपिका पादुकोण इस एक रंग के लिए पागल हैं, ऐसे में नियॉन शेड की बढ़ती पॉपुलैरिटी को देख हमने सोचा क्यों न आपको बी-टाउन हसीनाओं के कुछ नियॉन लुक्स दिखाएं।
2/7
जाह्नवी कपूर

जाह्नवी कपूर का नियॉन हाई स्लिट गाउन फैशन के लेटेस्ट ट्रेंड के हिसाब से एकदम परफेक्ट था। फ्लेरी ट्यूब डीप कट गाउन में जाह्नवी बेहद सुंदर लग रही थीं। न्यूड मेकअप के साथ स्मोकी आईज और खुले बाल उनके इस लुक में कोई कसर नहीं छोड़ रहे।
3/7
मलाइका अरोड़ा

फेमस डिज़ाइनर अमित अग्रवाल के डिज़ाइन किए हुए नियॉन पफी स्लीव्स गाउन में मलाइका की खूबसूरती देखते ही बन रही थी। मिनिमल मेकअप के साथ स्मोकी आईज और खुले बिखरे बाल उनके इस लुक को कम्पलीट कर रहे हैं।
4/7
आलिया भट्ट

अपनी फिल्म ‘गली बॉय’ के प्रमोशन के लिए आलिया का ऑफ शोल्डर बोट नेक लॉन्ग गाउन हर लिहाज से एकदम क्लासी लग रहा था। सटल मेकअप के साथ साइड पार्टेड हेयर और गिल्ट्री आईज ऊनि सुंदरता में चार चांद लगा रहे थे।
5/7
दीपिका पादुकोण

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2019 के लिए रेड कार्पेट पर उतरीं दीपिका को तब सब देखते रह गए जब वो Giambattista Valli के नियॉन 14 tulle gown को पहनकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने पहुंचीं। सटल मेकअप के साथ क्रीम हेयरबैंड उनके लुक को काफी स्टाइलिश बना रहा था।
6/7
कियारा आडवाणी

वन साइडेड बोट नेक शोल्डर को-ओर्ड सेट में कियारा का लुक देखने लायक था। मिनिमल मेकअप के साथ खुले बाल उनके इस लुक को कम्पलीट कर रहे हैं। यही नहीं पिछले कुछ महीनों में कियारा ने अपने ड्रेसिंग स्टाइल से सभी का दिल जीता है। इस लुक के साथ भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया, कैट आई सनग्लासेस उनके इस लुक के साथ काफी फब रहे हैं।
7/7
करीना कपूर

ट्यूब कट लॉन्ग गाउन में करीना की खूबसूरती देखते ही बन रही है। पर्ल चोकर के साथ मेसी पोनी टेल उनके इस लुक को स्टाइलिश बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ रहे। करीना जब भी कुछ खास पहनती हैं तो वह इस बात को अच्छे से जानती हैं कि उसे कैसे कैरी करना है।
Source link