दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने आज से हिंसा पीड़ितों की मदद के लिए मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. वहीं, केजरीवाल सरकार ने कन्हैया कुमार पर राजद्रोह का केस चलाने की मंजूरी दे दी है. इस फैसले पर कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने नाराजगी जाहिर की. इसके अलावा
1. Delhi Violence: हिंसा पीड़ितों को आज से मुआवजा देगी दिल्ली सरकार, मदद के लिए अपनाएं ये तरीका
दिल्ली हिंसा में किसी ने जिंदगी भर की कमाई खोई, किसी ने बेटा खोया, किसी ने अपना पति. उपद्रवियों ने सालों तक खून-पसीने से सींच कर खड़े किए गए दुकान-मकान और सामान को माचिस की एक तीली से भस्म कर दिया. बेसहारा, मजबूर और अनिश्चितता के भंवर में खड़े इस हिंसा के शिकार के लोगों के लिए अब दिल्ली सरकार मदद लेकर आई है. दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने आज से हिंसा पीड़ितों की मदद के लिए मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
2. कन्हैया के समर्थन में चिदंबरम, कहा- दिल्ली सरकार को भी राजद्रोह कानून की समझ नहीं
दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यायल(जेएनयू) के छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार पर राजद्रोह का केस चलाने की मंजूरी दे दी है. कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने दिल्ली सरकार के इस फैसले पर नाराजगी जाहिर की. पी चिदंबरम ने शनिवार को एक ट्वीट में कहा कि राजद्रोह कानून के बारे में केंद्र सरकार की तरह ही दिल्ली सरकार की भी समझ कम है. मैं भारतीय दंड सहिंता(आईपीसी) की धारा 124ए और 120बी के तहत कन्हैया कुमार और अन्य के खिलाफ राजद्रोह का केस चलाने की मंजूरी देने का कड़ा विरोध करता हूं.
3. राम मंदिर ट्रस्ट की बैठक आज, भूमिपूजन का मुहूर्त निकलने की है उम्मीद
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट बनने के बाद राम मंदिर निर्माण की प्रक्रिया तेज हो गई है. इसी सिलसिले में राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंन्द्र मिश्रा आज अयोध्या पहुंच रहे हैं. नृपेंन्द्र मिश्रा अयोध्या में रामलला का दर्शन भी करेंगे. इसके साथ ही रामजन्मभूमि परिसर का जायजा भी लेंगे. आपको बता दें कि राम मंदिर ट्रस्ट बनने के बाद नृपेंन्द्र मिश्रा पहली बार अयोध्या दौरे हैं. इससे पहले ट्रस्ट के कई सदस्य अयोध्या पहुंच चुके हैं. नृपेन्द्र मिश्रा अयोध्या में ट्रस्ट के अन्य सदस्यों के साथ बैठक करेंगे.
4. राज्यसभा चुनाव से पहले गुजरात में विधायकों के जोड़तोड़ का खेल, 26 मार्च को पड़ेंगे वोट
राज्यसभा चुनाव को लेकर गुजरात में सियासी घमासान तेज हो गया है. राज्यसभा सीटों के लिए गुजरात विधानसभा में 26 मार्च को मतदान होंगे. इससे पहले कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच एक बार फिर से आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. गुजरात में इस बार राज्यसभा की चार सीटों के लिए चुनाव होने हैं. फिलहाल इन चार सीटों में से तीन भारतीय जनता पार्टी के पास हैं, जबकि एक सीट कांग्रेस पार्टी के पास है.
5. दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस का कहर, 594 नए मामले आए सामने
चीन में महामारी बने कोरोना वायरस की चपेट में अब दक्षिण कोरिया भी है. दक्षिण कोरिया में 594 नए मामले आए हैं. दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस संक्रमण से ग्रस्त मरीजों की संख्या 2,931 तक पहुंच गई है. कोरियर सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन ने इस बात की जानकारी दी है. दक्षिण कोरिया में कोरना वायरस फैलने के बाद अब चीन भी मदद के लिए आगे आया है. चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता चाओ लिच्येन ने शुक्रवार को कहा कि चीन दक्षिण कोरिया और जापान में कोविड-19 महामारी के फैलाव पर नजर रख रहा है.