दमोह। पशुपालन एवं डेयरी विकास मंत्री लखन पटेल ने ली समीक्षा बैठक गांव-गांव तक पानी पहुंचाना सरकार की पहली प्राथमिकता प्रदेश में बनने वाली गोकुलधाम गौशाला से प्रदेश में आएगी दुग्ध क्रांतिराज्य सरकार गांव-गांव तक पानी पहुंचाने के लक्ष्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। इस दिशा में सरकार द्वारा ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। यह बात लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं जल संसाधन विभाग के राज्यमंत्री श्री लखन पटेल ने कही। वे जल जीवन मिशन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं जल संसाधन विभाग की संयुक्त समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए।राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा कि जल जीवन मिशन के माध्यम से हर घर नल से जल पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है।
इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों से योजनाओं की सतत निगरानी और समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।श्री पटेल ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा बड़ी गौशालाएं बनाई जा रही हैं, जिनका नाम गोकुल धाम गौशाला रखा गया है। इन गौशालाओं में नस्ल सुधार, दुग्ध उत्पादन वृद्धि, और गोबर से सीएनजी, खाद एवं सोलर ऊर्जा के उपयोग पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।दमोह जिले में 515 एकड़ जमीन पर एक विशाल गौशाला का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें लगभग 20,000 गौवंश रखे जाएंगे। यह योजना न केवल दुग्ध उत्पादन बढ़ाएगी, बल्कि रोजगार के नए अवसर भी सृजित करेगी और किसानों की आय में भी इजाफा करेगी।मंत्री लखन पटेल ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा 200 गाय या 200 भैंस रखने पर किसानों को 25 से 33 प्रतिशत तक अनुदान दिया जाएगा। इससे दूध उत्पादन में उल्लेखनीय वृद्धि होगी। अनुमान है कि एक गाय प्रतिदिन 5 से 6 लीटर दूध देगी, जिससे किसान सीधे तौर पर लाभान्वित होंगे।राज्यमंत्री ने विश्वास जताया कि इन योजनाओं से राज्य में दुग्ध क्षेत्र में क्रांति आएगी और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नया बल मिलेगा।
बाइट: लखन पटेल, पशुपालन एवं डेयरी विकास मंत्री,