Saturday, April 20, 2024
HomeThe WorldNorth Korea fired missiles before the birthday of its founder Kim Il...

North Korea fired missiles before the birthday of its founder Kim Il Sung | नॉर्थ कोरिया ने अपने संस्थापक किम इल सुंग के जन्मदिन के पहले मिसाइलें दागीं

सियोल: नॉर्थ कोरिया (North Korea) ने अपने संस्थापक के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर मंगलवार को मिसाइलें दागीं. इन्हें क्रूज मिसाइल और फाइटर जेट से हवा से जमीन पर मार करने वाली मिसाइलें माना जा रहा है.

बता दें कि दक्षिण कोरियाई सेना ने यह जानकारी दी. दक्षिण कोरिया के द ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ (जेसीएस) ने कहा कि क्रूज मिसाइलों को उत्तरपूर्व की ओर पूर्वी तटीय शहर मुनचोन के पास के इलाके से सुबह करीब 7 बजे दागा गया. इन्हें 40 मिनट से ज्यादा देर तक दागा गया.

जेसीएस ने कहा कि मिसाइलों के प्रक्षेपण के साथ नॉर्थ कोरिया ने पूर्वी तटीय शहर वॉनसन के ऊपर कई सुखोई-वैरिएंट फाइटर जेट भी उड़ाए और कई ‘एंटी-ग्राउंड’ मिसाइलों को पूर्वी सागर की ओर दागा.

फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि क्या नवीनतम परीक्षण देश के सर्वोच्च नेता किम जोंग-उन के मार्गदर्शन में किया गया है.

ये भी पढ़ें- इन 5 देशों में कोरोना से हुईं सबसे ज्यादा मौतें, विश्व में मरीजों की संख्या 19 लाख के पार

जेसीएस ने एक बयान में कहा कि सेना और मिसाइलों के लॉन्च किए जाने की संभावना के मद्देनजर स्थिति पर करीबी नजर बनाए हुए हैं.

किम इल सुंग, नॉर्थ कोरिया के राष्ट्रीय संस्थापक और देश के वर्तमान सर्वोच्च नेता किम जोंग-उन के दादा के 108वें जन्मदिन की पूर्व संध्या पर ये मिसाइलें दागी गईं. संस्थापक नेता का जन्मदिन नॉर्थ कोरिया के सबसे बड़े राष्ट्रीय अवकाशों में से एक होता है.




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS