न्यासा और सुहाना दोनों ही फिल्मी पर्दे से दूर हैं, बावजूद इसके स्टारकिड होने के कारण वे सुर्खियों में छाई रहती हैं। यही वजह है कि इन्हें अपने स्टार पैरंट्स की तरह ही ट्रोलिंग का भी शिकार होना पड़ता है।
Edited By Akshara Upadhyay | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

फैशन के मामले में स्टार्स के साथ ही उनके बच्चे भी काफी आगे रहते हैं। दुनियाभर से मिलने वाले एक्सपोजर के कारण, उनका फैशन सेंस वेस्टर्न कल्चर से ज्यादा इंस्पायर्ड होता है। हालांकि, उनका ऐसा करना कई बार लोगों के लिए समझ से परे हो जाता है, क्योंकि जो स्टाइल विदेश में पॉप्युलर हों, वह जरूरी नहीं कि इंडियन फैन्स भी स्वीकार कर सकें। यही वजह है कि स्टाइल के चक्कर में कई बार स्टारकिड्स को बुरी तरह ट्रोल कर दिया जाता है। ऐसा ही कुछ तब हुआ था जब अजय देवगन और सुहाना खान ऐसे कपड़ों में नजर आईं, जो विदेश में कई सिलेब्रिटीज तक कैरी करती नजर आ चुकी हैं।
सुहाना नजर आई थीं येलो स्वैटशर्ट ड्रेस में
सुहाना खान ने इंस्टाग्राम पर कुछ समय पहले एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें वह येलो कलर की स्वैटशर्ट ड्रेस पहनी नजर आई थीं। इस सनकिस्ड फोटो में उनके बाल मेसी स्टाइल में नजर आ रहे थे, वहीं इस स्टारकिड ने अपने मेकअप को मिनिमम रखा था। तस्वीर के लिए उन्होंने ऐप फीचर का यूज किया था। इस फोटो को देख एक ओर जहां फैन्स ने सुहाना की अदाओं की तारीफ की, तो वहीं कुछ लोग कपड़ों को समझ ही नहीं सके। उन्होंने कॉमेंट्स में ही ‘अरे इनकी पैंट कहां गई?’ जैसे सवाल करना शुरू कर दिए थे। इसके बाद इस तस्वीर को काफी ट्रोल किया गया था।
सुहाना की स्वैटशर्ट ड्रेस
न्यासा हुईं थी जबरदस्त ट्रोल
सुहाना ने तो अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी, लेकिन न्यासा तो इस ड्रेस में एयरपोर्ट पर स्पॉट की गई थीं। इस वजह से उनकी तस्वीरें ज्यादा तेजी से वायरल हुईं और लोगों ने उन्हें जबरदस्त तरीके से ट्रोल कर दिया। ट्रोल्स ने ‘पैंट पहनना भूल गई क्या?’, ‘इसके नीचे का हिस्सा कहां गया?’, ‘ये कैसा घटिया फैशन है?’, ‘मतलब फैशन के नाम पर कुछ भी..’ जैसे कॉमेंट्स किए थे।
न्यासा की स्वैटशर्ट
यह ट्रोलिंग इतनी ज्यादा थी कि इस इंसिडेंट के कुछ समय बाद जब अजय देवगन ने एक इंटरव्यू दिया था, तो उन्होंने इस मुद्दे को लेकर इनडायरेक्ट बात की थी। ऐक्टर ने कहा था ‘न्यासा का ड्रेसिंग स्टाइल काफी शानदार है।’ उन्होंने साफ किया था कि उनकी बेटी क्या पहनती है, यह उसकी मर्जी है और ट्रोल्स को सोचना चाहिए कि वह आखिर कर क्या रहे हैं?
अजय देवगन की लाडली न्यासा को पसंद है इस तरह के कपड़े
क्या है स्वैटशर्ट, शर्ट ड्रेस फैशन
दरअसल, इन दिनों टी-शर्ट ड्रेस, ब्लेजर ड्रेस, शर्ट ड्रेस और स्वैटशर्ट ड्रेस का फैशन चल रहा है। इनके साथ नीचे कोई पैंट्स या लेगिंग्स जैसी चीज नहीं पहनी जाती है, ताकि इसे नॉर्मल स्वैटशर्ट, शर्ट आदि से अलग दिखाया जा सके। आमतौर पर ये ड्रेसेस फिटिंग की न होकर ओवरसाइज की होती हैं, जिससे इनकी लेंथ मिनी ड्रेस जितनी दिखती है। हालांकि, इस फैशन को अब भी कई लोग गले नहीं उतार सके हैं।
शर्ट ड्रेस में प्रियंका चोपड़ा
रेकमेंडेड खबरें
यात्रियों की कमी से इंडिगो और गो एयर की 14 उड़ानें रद्द, देख..
एशियन पेंट्स का कोरोना वॉरियर्स के लिए सॉन्ग
सैमसंग लाया स्मार्ट TV की नई रेंज, ₹805 की EMI पर ले जाएं घर..
नई Hyundai Creta की बुकिंग 30 हजार पार, डीजल मॉडल की सबसे ज्..
CBSE Recruitment 2020: भर्ती परीक्षा की आंसर की जारी, इस डाय..
Fruits In Diabetes: वे 11 फ्रूट्स जो शुगर को रखते हैं नियंत्..
पत्नी सेक्स करने के लिए राजी नहीं होती, क्या इसके लिए कोई दव..
सेक्स के दौरान कम समय में ही स्खलन कर देता हूं, ज्यादा देर ट..
Mahindra XUV400 और Ford की नई SUV में मिलेगा पावरफुल इंजन, ज..
क्या अंडकोष छोटे होने की वजह से सेक्स या बच्चे पैदा करने में..
राजस्थान भाजपा ने अपने विधायकों को जयपुर बुलाया, एक होटल में..
Adv: हेडफोन्स, स्पीकर्स पर मिल रही बड़ी डील
सकारात्मक वैश्विक रुख से सेंसेक्स 376 अंक चढ़ा, भारत-चीन सीम..
गुजरात सरकार ने स्वास्थ्य पर खर्च में कटौती की, जनता भुगत रह..
जानें, उस ‘पानी’ की कहानी जिसे बताया जा रहा है सुशांत सिंह र..
Source link


