छतरपुर, मध्य प्रदेश – 13 अगस्त 2025 को कलेक्टर पार्थ जैसवाल के निर्देश पर शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-1 में ‘नशामुक्त भारत अभियान’ के अंतर्गत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य युवाओं को नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करना था।
शपथ ग्रहण और जागरूकता कार्यक्रम
कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना और विभागीय कलापथक दल की प्रस्तुति से हुआ। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में डिप्टी कलेक्टर कौशल सिंह, प्राचार्य संतोष कुमार शर्मा, और ब्रह्मा कुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय से रमा बहन एवं कल्पना बहन उपस्थित रहीं।अतिथियों ने युवाओं को नशे की लत से दूर रहने के लिए जागरूक किया और सभी को भविष्य में नशा न करने की शपथ दिलाई। इस दौरान नशामुक्ति से संबंधित गीत-संगीत की प्रस्तुति भी दी गई।
नुक्कड़ नाटक और प्रतियोगिताएं
कार्यक्रम में ब्रह्मा कुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय की ओर से एक सुंदर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया, जिसकी सभी ने सराहना की। इसके अलावा, पिछले दिनों आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे रंगोली, चित्रकला और वाद-विवाद में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले कुल 16 छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
इसी के साथ, महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, महाराजा महाविद्यालय और शासकीय आईटीआई कॉलेज में भी राज्य स्तर से हुए सीधे प्रसारण के माध्यम से लोगों को नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई। यह कार्यक्रम युवाओं को नशे से दूर रखने और स्वस्थ समाज के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम था।