अहमदाबाद। बड़े—बुजुर्ग कहते हैं कि औलाद ऐसी हो जिस पर माता पिता को गर्व हो। माता—पिता की इज्जत उतारने वाली औलाद का मर जाना ही बेहतर है। कुछ ऐसा ही मामला गुजरात में सामने आया है। यहां पर एक मां—पिता बेटी के सामने हाथ जोड़ते रहे, जमीन पर नाक रगड़ते रहे, लेकिन बेटी नहीं मानी। मामला गुजरात के बनासकांठा जिले का है। यहां पर एक लड़की अपने प्रेमी के साथ चली गई। कुछ समय पहले घर से भागकर प्रेमी के साथ शादी रचा ली। पिता ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। पुलिस ने लड़की की तलाश शुरू की। पुलिस ने जब लड़की और उसके प्रेमी को मां-बाप के सामने पेश किया तो लड़की ने उन्हें पहचानने से ही इनकार कर दिया और पति के साथ वापस जाने लगी। माता—पिता जमीन में नाक रगड़ते रहे, लेकिन बेटी नहीं मानी।