भोपाल, ब्यूरो। मंदसौर जिले के सुवासरा से विधायक और मंत्री हरदीप सिंह डंग का गौ प्रेम देखने को मिला है। उन्होंने विधानसभा के बजट सत्र में विधानसभा में तीन प्रश्न रखे हैं। यह सभी गाय से जुड़े हैं। इसके बाद रतलाम के जावरा में रिकॉर्ड किया गया उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे कहते दिख रहे हैं कि जो नेता गाय पाले उसे ही मिले चुनाव लड़ने का अधिकार, वर्ना फार्म निरस्त हो जाये। डंग आगे कह रहे हैं कि जो किसान गाय पालता है उसकी ही ज़मीन कि खरीदी बिक्री की जाये। मंत्री यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि 25 हजार से ज्यादा तनख्वाह पाने वाले सरकारी कर्मचारियों को ₹500 की राशि गौशालाओं में जमा कराए जाने चाहिए।