Saturday, September 14, 2024
HomestatesBundelkhandयुवा संस्कारवान व शिक्षित बनें तभी समाज और देश आगे बढेगाः रमेश...

युवा संस्कारवान व शिक्षित बनें तभी समाज और देश आगे बढेगाः रमेश खटीक

ललितपुर। आज का युवा शिक्षित और संस्कारवान हो यह हम सभी का मूल उद्देश्य हो ।जिस से समाज और देश प्रगति के मार्ग पर आगे बढे यह बातें आज शहर के समाज सेवी व पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष रमेश खटीक ने कस्बा बिरधा के पटौआ में विवेकानंद जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस पर वीरांगना अबन्ती बाई निःशुल्क कोचिंग के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में कहीं। इस अवसर पर उन्होंने एक टीनशैड के निमार्ण की भी बात कहीं । ताकि गांव के बच्चों को एक स्थान सुनिश्चित हो और वह वहां अध्ययन कर सके। इस घोषणा से कार्यक्रम स्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने उनका तालियां बजाकर अभार व्यक्ति किया। तो वही उपसभापति जिला सहकारिता बैंक श्रीकांत कुशवाहा ने स्वामी विवेकानंद जी के विचारों को अपने जीवन में अपनाकर आगे बढाने की बात कहीं किसान इंटर कालेज के प्रधानाचार्य राजकुमार शर्मा ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी ने विश्व को भारत दर्शन के प्रकाश से आलोकित किया।आज युवाओं के ऊर्जा का संचार मात्र विवेकानंद जी के नाम मात्र से आ जाता है। श्री शर्मा ने बच्चों को शिक्षा के प्रति अपनी रुचि बढाने की बात कही साथ ही शिक्षा को एक ऐसा हथियार बताया जिससे आप हर समस्या से लड़ सकते है। इसी क्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष जगदीश सिंह लोधी एड. ने कहा कि आज कर का युवा नशे की चपेट में आ रहा है। उसे नशे से दूर रहना चाहिए और संस्कारवान बनें। अपने अपने माता पिता और देश का नाम रोशन करे। इसके अलावा गन्धर्व सिंह लोधी, दीपक चौबे, हरीश कपूर सेना प्रमुख, केपीएस डिग्री कालेज के प्राचार्य राजेन्द्र प्रकाश , एम एस डी ग्रुप के प्रबंध विजय सिंह निरंजन एड. मनीष पाठक पत्रकार’, ग्राम प्रधान पटौआ , के अलावा वरुण वैध, के के श्रीवास्तव , उमाशंकर चौरसिया , नरेश कुमार, करुणाकर शर्मा , आदि ने विचार व्यक्त किए।

कार्यक्रम का शुभारंभ मां भारती व स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण व दीपप्रज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाजसेवी नगरपालिका अध्यक्ष रमेश खटीक, व विशिष्ट अतिथि उपसभापति सहकारिता बैंक श्रीकांत कुशवाहा, दीपक चौबे, विजय कुमार निरंजन एड. प्रबंधक एम एस डी ग्रुप, राजकुमार शर्मा प्रधानाचार्य केआई सी, बिरधा, हरीश कपूर टीटू सेना प्रमुख, आदि रहे।

बच्चों ने दी मनमोहक संस्कृति कार्यक्रम की प्रस्तुति

स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर छोटे छोटे बच्चों के मनमोहन संस्कृति कार्यक्रम की प्रस्तुति ने सभी का मनमोह लिया। संस्कृति कार्यक्रम के कुछ अंश…कार्ययक्र मेेंं उपस्थित अतिथिगण …कार्यक्रम के अंत मेें आयोजक छोटू राजपूत ने सभी का अभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member