राष्ट्रीय आयुष मिशन अंतर्गत मध्य प्रदेश शासन आयुष विभाग के निर्देशानुसार एवं जिला आयुष विभाग छतरपुर के सौजन्य से सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिर आयुष में 5 सितंबर 2024 को प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक निःशुल्क जरावस्थाजन्य (वृद्धावस्था) स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में वृद्ध नागरिकों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर औषधि वितरण किया जाएगा साथ ही योग प्रशिक्षक द्वारा योग के विषय में जानकारी भी दी जाएगी।