पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। एक बार फिर, पाकिस्तानी सेना ने सीजफायर का उल्लंघन करते हुए शनिवार रात जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में बिना किसी उकसावे के गोलाबारी शुरू कर दी।
शुरुआत में भारतीय सैनिकों ने संयम बरता, लेकिन जब पाकिस्तान की ओर से गोलाबारी तेज हो गई तो उन्होंने करारा जवाब दिया। दोनों तरफ से लगभग 40 मिनट तक भारी गोलीबारी हुई। भारतीय सैनिकों की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना की एक निगरानी चौकी को भारी नुकसान पहुँचा है।