लाहौर: एक दौर था जब विश्व क्रिकेट में पाकिस्तान को एक ताकतवर टीम माना जाता था, जिसके पास आग उगलने वाले गेंदबाज और विस्फोटक बल्लेबाज हुआ करते थे। किसी भी टीम के लिए पाकिस्तान को हराना एक बड़ी चुनौती होती थी। लेकिन, पिछले डेढ़ दशक में पाकिस्तान क्रिकेट की हालत बेहद खराब हो गई है।
अब उसे संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और ओमान जैसी छोटी टीमों को हराने में भी पसीना आ जाता है।पाकिस्तान की मौजूदा टीम की तुलना जब भारतीय टीम से की जाती है, तो वह कहीं भी नहीं ठहरती है। भारत-पाकिस्तान के बीच पुरानी प्रतिद्वंद्विता के कारण मैचों के लिए अभी भी खूब हाइप बनती है, लेकिन पाकिस्तानी टीम में अब वह दम नहीं रहा कि वह भारत को कड़ी टक्कर दे सके।
इसी बात पर, महान भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने पाकिस्तान टीम पर एक तीखा तंज कसा है। उन्होंने पाकिस्तानी टीम को ‘पोपटवाड़ी’ टीम करार दिया है, जो सिर्फ बातों में ही दम रखती है, मैदान पर नहीं। गावस्कर के इस बयान से साफ है कि वह पाकिस्तान के मौजूदा क्रिकेट स्तर से निराश हैं और उन्हें अब इस टीम में वह पुरानी धार नजर नहीं आती है।